
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का अभियान पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में सिंगरौली पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही की है. पुलिस ने अबकारी एक्ट के तहत 09 प्रकरण पंजीबद्ध कर 57 लीटर अवैध शराब जप्त कर अवैध कारोबरियों के विरुद्ध कार्यवाही की है।
Also Read – Singrauli पुलिस और खनिज विभाग की कार्यवाही में अवैध रेत व खनिज का परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त।
सिंगरौली के इन थानों में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही !
- बैढ़न पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 07 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।
- विंध्यनगर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 10 लीटर अवैध शराब जप्त किया और शराब/ सिगरेट पीने वालों के विरुद्ध भी एक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
- नवानगर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 06 लीटर अवैध शराब जप्त कर सार्वजनिक स्थल पर शराब/ सिगरेट पीने वालों के विरुद्ध ही 01 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
- मोरवा पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध 06 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।
- बरगवां पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 09 लीटर शराब एवं सार्वजनिक स्थल पर शराब/ सिगरेट पीने वालों के विरुद्ध भी 01 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
- माड़ा पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 02 प्रकरणों में 06 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।
- जियावन पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरणों में 07 लीटर शराब जप्त किया गया।
- सरई पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थल पर शराब/सिगरेट पीने वालों के विरुद्ध भी यह प्रकरण पंजीबद्ध किए गए एवं जुआ एक्ट के तहत 4500 रुपए एवं 04 आरोपी गिरफ्तार।
- गढ़वा पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 06 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।