भारत
बाबा केदारनाथ धाम में लगेगा 60 क्विंटल कांसे का ॐ, पढ़ें पूरी खबर
60 quintal bronze Om will be installed in Baba Kedarnath Dham, read full news

उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ की भव्यता को और बढ़ाने के लिए यहां एक 60 क्विंटल वजन की एक ‘ओम’ के आकार की प्रतिमा लगाई जाएगी। यह पूरी तरह ब्रांज से बनी है। इसे बाबा केदारनाथ धाम से 250 मीटर पहले गोल प्लाजा में लगाया जाएगा।
केदारनाथ मेँ लगने वाली ‘ओम’ के आकार की प्रतिमा किसने बनाया ?
गुजरात के कलाकारों ने ॐ की यह प्रतिमा बनाई है जो केदारनाथ धाम में लगाई जाएगी। ओम स्थापित करते समय इसे चार तरफ से तांबे से वेल्ड किया जाएगा। ताकि धाम में आने वाली किसी भी आपदा का इस पर असर न हो।
कब तक लग जाएगी ‘ओम’ के आकार की प्रतिमा
ओम को स्थापित करते समय किसी भी तरह की रुकवाट न हो, इसके लिए दो चरण में ट्रायल किया जा रहा है। फर्स्ट राउंड में स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने इसका सफल ट्रायल कर लिया है। अथॉरिटी ने पीडब्ल्यूडी के साथ मिलकर हाइड्रा मशीन की मदद से गोल प्लाजा में ओम की आकृति को स्थापित करने का ट्रायल किया, जो पूरी तरह सफल रहा।