
सिंगरौली। जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपी को सिंगरौली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
बीते दिनों चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपाल गांव में बुधवार एंव गुरुवार की देर रात्री रामबरन बैगा पिता विरनाथ बैगा उम्र 65 वर्ष एंव जगदीश बैगा ने एक छोटी सी पार्टी के बाद मृतक रामबरन बैगा जगदीश बैगा को उसके घर छोड़ने गया जहां जगदीश बैगा की अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर बात विवाद हो गया जब जगदीश बैगा एंव उसकी पत्नी के बीच हो रहे विवाद को जब रामबरन बैगा शांत कराने गया तो जगदीश बैगा एंव रामबरन बैगा के बीच कहा सुनी हो गया था बात विवाद इतना बढ़ गया था कि जगदीश बैगा ने रामबरन बैगा पर टांगी से हमला कर दिया था। जिससे रामबरन बैगा की मौत हो गयी थी।
आरोपी की तलाश में जुटी चितरंगी पुलिस ने आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।