शैतान के आगे योद्धा पस्त ! जी हां अजय देवगन की फिल्म शैतान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा की हालत पस्त है।
फिल्म शैतान ने अब तक कुल कमाई 111.8 करोड़ रुपए कर लिया है। फिल्म ने बुधवार को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा की हालत पस्त है। फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में सिर्फ 23.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। बुधवार को फिल्म ने 2.1 करोड़ का बिजनेस किया।
Also Read : मनोज वाजपेयी की 100वीं फिल्म “Bhaiyya Ji” का टीजर देखिए