T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम ने 2024 वर्ल्ड कप जीतकर पूरे देश को बारबाडोस में तिरंगे गाड़कर जश्न मनाने पर मजबूर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से संन्यास का ऐलान कर फैन्स को चौका दिया। इस फैसले इनके फैन्स काफी निराश नजर आ रहे हैं।
इनके लिए आखिरी मैच था T20 World Cup 2024
आपको बता दें की अब ये खिलाड़ी भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में नहीं खेलेंगे। वहीं अभी रोहित और कोहली ने संन्यास का ऐलान किया है, लेकिन अभी एक और खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है। ये कोई और नही बल्कि भारतीय खिलाड़ी ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा है। ये खिलाड़ी अपनी बढ़ती उम्र और फिटनेस को देखते हुए फैसला ले सकते हैं।
इन दोनों प्लेयरों ने टी20 वर्ल्ड कप कहा अलविदा
यहां टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इन दोनों प्लेयरों ने वर्ल्ड कप को अलविदा कह दिया। विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेते ही टी20 से संन्यास की घोषणा की। इसके आधा घंटे बाद रोहित शर्मा ने भी अपना फैसला सुना दिया। अब वे दोनों T20 में भारतीय जर्सी पहने नहीं दिखेंगे।
Rohit Sharma ने ट्रॉफी उठाने के बाद बारबाडोस मैदान की खाई मिट्टी