Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Varanasi News : महाप्रबन्धक ने विण्डो ट्रेलिंग का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Varanasi News : वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर, 01 जुलाई, 2024 को भटनी, वाराणसी सिटी विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर इस खण्ड पर दोहरीकरण कार्यो की प्रगति, मानसून के मौसम में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया साथ ही सिगनल की दृश्यता को दुरुस्त बनाये रखने का भी निर्देश दिया। उसके साथ ही खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ चल रहे विकास कार्यों से संबंधित दोहरीकरण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

महाप्रबन्धक ने विण्डो ट्रेलिंग का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

सिटी रेलवे स्टेशन 59.87 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित

वहां सिटी स्टेशन के विस्तार के साथ नवीनीकृत प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, प्लेटफार्मो के शेड, नये पे एण्ड यूज प्रसाधन का निर्माण तथा, यात्रियों की सुविधा हेतु प्रतीक्षालय का सौंदर्यीकरण, बैठने की व्यवस्था, ग्लोसाइन स्टेशन नाम बोर्ड, साइनेज, वाटर ड्रेनेज, नवनिर्मित आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर भवन तथा अमृत भारत स्टेशन परियोजना के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया, और यूटीएस काउंटर की कतार में पीछे खड़े यात्रियों को उनका टिकट एटीवीएम मशीन से स्वयं बनाने हेतु प्रेरित कर अल्प समय में टिकट बनवाया जा रहा है। आपको बतादें कि अमृत भारत योजना के अन्तर्गत 59.87 करोड़ की लागत से वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जा रहा है।

यात्रियों की सुविधा हेतु कार्य प्रगति पर है – महाप्रबन्धक

इस अवसर पर एक औपचारिक वार्ता में महाप्रबंधक सुश्री माथुर ने बताया की वाराणसी सिटी पूर्वोत्तर रेलवे का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, जिसे अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने का कार्य प्रगति पर है। सिटी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु नये प्रतीक्षालय नये यात्री आरक्षण केंद्र भवन एवं पे एण्ड यूज प्रसाधन के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। वाराणसी सिटी स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु पुराने पीआरएस केंद्र एवं पार्सल कार्यालय का लैण्ड स्केपिंग का कार्य प्रगति पर है, उन्होंने यह भी बताया कि सिटी स्टेशन के विकास हेतु 12 मीटर के पैदल उपरिगामी पुल एवं शेष निर्माण कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूरा करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

Varanasi News : निरीक्षण के दौरान कौन-कौन रहे उपस्थित ?

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेस सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-3 अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त एस. रामकृष्णन, मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रमेश पाण्डेय, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहे।

नए कानून में राजद्रोह की जगह अब देशद्रोह। New Criminal Laws

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV