Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Breaking News :राज्य में वरिष्ठ अध्यापक पदों पर 7 दिन में ज्वाइन नहीं किया तो आदेश होंगे रद्द

MP News : प्रदेश में वरिष्ठ शिक्षक पदों के आवंटन की प्रक्रिया में हलचल मची हुई है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों में स्कूलों के चयन में गड़बड़ी से लेकर विषयों तक की गलत जानकारी दी जा रही है। अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं, अब एक और आदेश को लेकर शिक्षकों में भारी नाराजगी है।

इस आदेश में कहा गया है कि अगर कोई उच्च पद पर आसीन शिक्षक सात दिन के भीतर स्कूल में ज्वाइन नहीं करता है तो वह स्वत: बर्खास्त हो जायेगा। इस मामले पर शिक्षक संगठनों ने विरोध जताया है और इस समय सीमा को बढ़ाने की मांग की है।

7 दिन के अंदर ज्वाइन करें

स्कूल शिक्षा विभाग में अब तक लगभग 13 हजार लोक सेवक वरिष्ठ पदों पर कार्यरत हैं। विभाग ने मंगलवार को डाक शुल्क बढ़ाने के आदेश जारी किए थे। इसमें शिक्षकों को सात दिन के अंदर स्कूल ज्वाइन करने को कहा गया। शर्त लगाई गई कि इस सीमा तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर ऑर्डर रद्द कर दिया जाएगा।

यह समय पर्याप्त नहीं

शिक्षक संगठनों ने कहा कि यह समय पर्याप्त नहीं है। मप्र टीचर एजुकेटर्स ऑर्गेनाइजेशन के उपेन्द्र कौशल के मुताबिक विभाग ने इस संबंध में 7 अगस्त को निर्देश जारी किए थे। शिक्षक को राहत के समय से लेकर दूसरे स्कूल में पहुंचने तक पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। इस अवधि को बढ़ाकर 15 दिन करने का अनुरोध किया गया है।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV