Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Singrauli News : ‘साहब हमारे पति जिंदा हैं…’, कलेक्टर के पास पहुंची महिलाएं, पंचायत सचिव पर लगाए गंभीर आरोप

Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां दो महिलाओं को अपने पति के जिंदा होने का सबूत देने के लिए कलेक्टर के पास जाना पड़ा। मामला देवसर जनपद क्षेत्र के मटिया गांव का है। जहां की निवासी मीना यादव और मितौवा यादव ने सिंगरौली जिला कलेक्टर को आवेदन देकर ग्राम पंचायत सचिव और उनके सहयोगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जीवित पति को मृत घोषित कर दिया गया

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनके जीवित पति को उनकी सम्राग आईडी पर मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि उनकी मौत नहीं हुई है। इसलिए वे लाडली बहन योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक ग्राम पंचायत सचिव और उसके सहयोगियों ने मनरेगा में काम करते समय वेतन की मांग की थी। इससे नाराज होकर ग्राम पंचायत सचिव और उसके सहयोगी ने षडयंत्रपूर्वक समग्र आईडी में उसके पति की मृत्यु होना घोषित कर दिया। इसलिए अब उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

पीड़ित महिलाओं ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर सिंगरौली जिले के अपर कलेक्टर अरविंद झा ने बताया कि मटिया गांव की रहने वाली दो महिलाओं ने शिकायत की है. आपकी आईडी काट दी गई है, अनुरोध की जांच की गई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV