CG News : सरगुजा संभाग की एमसीबी व सरगुजा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने लेखापाल व पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एमसीबी जिले में लेखापाल को 19 हजार रुपए रिश्वत लेते तथा अंबिकापुर के भिट्टीकला में पटवारी को मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया। दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने एसीबी टीम से शिकायत की थी। दोनों रिश्वतखोरों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले के मनेंद्रगढ़ जनपद कार्यालय में सत्येंद्र पांडेय लेखापाल के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत लालपुर निवासी महेंद्र सिंह से शासकीय कार्य करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी (ACB) अंबिकापुर टीम से की थी। इस पर एसीबी टीम (ACB Team) ने साक्ष्य जुटाए और शुक्रवार की तिथि तय की। योजना के अनुसार टीम मनेंद्रगढ़ जनपद कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने पीड़ित को केमिकल लगे 19 हजार रुपए देकर अकाउंटेंट के पास भेज दिया। अकाउंटेंट ने जैसे ही रुपए लिए, वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार एसीबी ने मनेंद्रगढ़ में कार्रवाई की है। मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत में सरपंच और सप्लायर की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की है। एसीबी के डीएसपी समेत कई अधिकारियों ने बंद कमरे में पूछताछ की और फिर रिश्वत लेने के आरोप में जनपद के अकाउंटेंट सत्येंद्र सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया। जनपद कार्यालय में काफी देर तक गहमागहमी रही। मामले में अकाउंटेंट के चैंबर में आरोपी से पूछताछ की गई।
5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
रिश्वतखोरी पर एसीबी की कार्रवाई अंबिकापुर में एसीबी की टीम ने अंबिकापुर के पास भिट्टीकला में एक पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार हल्का नंबर 31 भिट्टी का पटवारी जमीन के एक मामले में 5 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था। पटवारी लगातार आवेदक को फौती नामांतरण के नाम पर पैसों के लिए परेशान कर रहा था। जिसके बाद आवेदक ने पटवारी वीरेंद्र नाथ पांडे के खिलाफ जाल बिछाया और फिर एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।