सीहोर। जिले मे नदी मे नहाने के दौरान 05 लोग नदी मे डूब गये जिनमे से 03 लोगो को बचा लिया ग़या है जबकि 2 लोग मामा-भांजे की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अमलाहा के पास देहरी घाट पर मामा-भांजे सहित 05 लोग नहाने के लिए गये हुए थे जहाँ नहाने के दौरान सभी पानी मे डूब गये। पानी मे डूबे 03 लोगो को सुरक्षित बचा लिया ग़या है जबकि मामा-भांजे की मौत हो गई है।