दमोह। जिले मे एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ऑटो चालक को टक्कर मार दी। हादसे मे 02 लोगो की मौत हो गई है जबकि 07 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो मे सवार होकर कुछ लोग शहर के राय चौराहे पर देवी पंडाल में भजन कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए जा रहे थे की रास्ते मे दमोह-छतरपुर मार्ग पर बटियागढ़ के समीप चैनपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे भजन मंडली में शामिल मलवारी हिनौता निवासी पुष्पेंद्र सिंह एंव बक्सवाहा निवासी भजन गायिका देवकी बाई पति दयाराम कुशवाहा की मौत हो गई है जबकि 07 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।