Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

चाकू मारकर 30 वर्षीय युवक की हत्या के मामले मे 2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, जाने क्या है पूरा मामला।

जबलपुर। जिले मे बीते दिनों एक 30 वर्षीय युवक की 3 बदमाशों ने चाकू मारकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही उक्त मामले मे पुलिस अधीक्षक ने 2 पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया है।

जाने क्या था पूरा मामला- दरअसल संतोष दुबे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पटरा उमरिया किसी काम से गांव से पनागर आ रहा था जहाँ रास्ते मे सौरभ पटेल उसके साथ विवाद करने लगा और देखते ही देखते सौरभ ने अपने साथी अमन यादव एंव रोहित पाण्डेय के साथ मिलकर संतोष दुबे पर चाकू से हमला कर दिया जिससे संतोष दुबे गंभीर रूप से घायल हो ग़या। खून से लठपथ संतोष दुबे के परिजनों ने उसे घायल अवस्था मे पनागर थाने लेकर गये जहां थाने मे मौजूद एसआई संतोष ठाकुर एंव मयंक यादव ने रिपोर्ट लिखने व अस्पताल ले जाने मे घंटो लगा दिया जिससे घायल युवक की और ज्यादा स्वास्थ ख़राब हो ग़या। इसके बाद पुलिस गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान मंगलवार को युवक की मौत हो गई जिसके बाद गुस्साये परिजनों एंव ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।उक्त मामले मे पुलिस अधीक्षक ने एसआई संतोष ठाकुर एंव मयंक यादव को लाइन अटैच कर दिया है।

ओम प्रकाश शाह

ओम प्रकाश शाह

ओम प्रकाश शाह urjanchaltiger.com डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर मध्य प्रदेश की खबरे लिखते हैं। राजनीति, क्राइम, और स्थानीय खबरें लिखना पसंद है।

YouTube player
Live TV