राजगढ़। जिले मे कांस्टेबल ने व्हाट्सएप पर एसपी को धमकी भरा मैसेज भेजा है जिसमे उसने लिखा है की आपका दो स्टार वाला एक ऊपर गया है, अब तीन स्टार वाला उसके पास जाएगा। अब मरूँगा या मारूँगा। उक्त मामले मे पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया।
प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावरा शहरी थाने के टी आई वीरेंद्र सिंह धाकड़ एंव प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा के बीच कुछ महीनों से विवाद चल रहा था जिसको लेकर प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा ने एसपी को धमकी भरा मैसेज भेजा है जिसमे उसने लिखा है की आपका दो स्टार वाला एक ऊपर गया है, अब तीन स्टार वाला उसके पास जाएगा। दरअसल आरक्षक देवेंद्र मीणा ने व्हाट्सएप पर एसपी को धमकी भरा मैसेज भेजा है जिसमे उसने लिखा है की “मेरी बिना गलती के अब्सेंट बाली मुझे बहुत व्यादा दुख हो रहा शायद ऊपर जाएगा अब यह आपका एक दो स्टार बाला ऊपर गया तब तीन स्टार वाला उसके पास जाएगा। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ स्वर्गीय उपनिरीक्षक दीपांकर गौतम के पास जाएगा। एसपी ने अपने आदेश में कहा कि पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को धमकाने और अनुचित व्यवहार के चलते प्रधान आरक्षक देवेंद्र मीणा पर कड़ा कदम उठाया गया। उन्हें निलंबित कर रक्षित केंद्र राजगढ़ से संबद्ध किया गया है। आपको बता दे की कुछ दिनो पहले पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उपनिरीक्षक दीपांकर गौतम को कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था।