सोनभद्र।। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पंचायत चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। सोनभद्र के म्योरपुर के स्थानीय विकास खंड की चंदुआर ग्राम पंचायत में एक वोट से हार जीत होने के बाद। इस जीत पर हारने वाली महिला प्रत्याशी ने धांधली का आरोप लगाया है।
आरोप है कि रिकाउंटिंग के लिए भी प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन उसे सीधे अस्वीकार कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल म्योरपुर ब्लॉक के चंदुआर ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर योगेंद्र भारती ने एक वोट से उर्मिला देवी को हराया। इस दौरान योगेंद्र भारती को 263 मत मिले, जबकि उर्मिला देवी को 262 मत मिले।
क्या है उर्मिला देवी का आरोप
अब उर्मिला देवी का आरोप है कि पहले 262 और 262 का दोनों प्रत्याशियों का मत एनाउंसमेंट किया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही एक वोट से उसे पराजित घोषित कर दिया गया।
उन्होंने मीडिया को बताया कि इसकी लिखित शिकायत उसने निर्वाचन अधिकारी से कर दोबारा मतगणना की मांग की, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई।