योगी सरकार,अखबारों में विज्ञापन देकर किसानों की बदहाली नहीं छिपा सकती। – प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक किसान की कथित खुदकुशी के मामले को लेकर सोमवार को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह अखबारों में पूरे पेज का विज्ञापन देकर किसानों की बदहाली नहीं छिपा सकती।
उन्होंने कानपुर देहात में किसान की कथित खुदकुशी की खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘किसान इस देश की आत्मा हैं। उप्र सरकार फुल पेज विज्ञापन देकर किसानों की बदहाली छिपा नहीं सकती।’’
किसान इस देश की आत्मा हैं। उप्र सरकार फुल पेज विज्ञापन देकर किसानों की बदहाली छिपा नहीं सकती। बताइए आपने क्या किया?
👉छुट्टा पशुओं को लेकर?
👉 फसल नुकसान के मुआवजे पर?
👉गन्ना मूल्य के भुगतान पर?
👉काले कृषि कानूनों पर?
👉महंगाई और बिजली के दाम को लेकर?https://t.co/18SnNglMGF— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 9, 2021
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने योगी सरकार सवाल किया, ‘‘बताइए, आपने क्या किया? छुट्टा पशुओं को लेकर? फसल नुकसान के मुआवजे पर? गन्ना मूल्य के भुगतान पर? काले कृषि कानूनों पर? महंगाई और बिजली के दाम को लेकर?’’
मध्यप्रदेश में 15 नवम्बर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा – सीएम चौहान