UP उत्तर प्रदेश मे बिजनौर के एक गांव मे घरेलू विवाद के कारण बृहस्पतिवार रात पति ने तमंचे से गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना नूरपुर के गांव गोपालपुर निवासी सचिन ने बीती रात लगभग 10 बजे पत्नी लक्ष्मी (25) की 315 बोर के तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह लगभग पांच बजे पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना का कारण घरेलू कलह बताई जा रही है।