Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

UP NEWS : 32 बच्चों की मौत के बाद स्कूल बंद करने के आदेश !

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में डेंगू DENGU और वायरल बुखार VIRAL FEVER का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते दो सप्ताह में 50 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्थिति को  देखते हुए डीएम चंद्रविजय सिंह ने कक्षा 01 से 08 तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 6 सितंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।यह आदेश मुख्यमंत्री योगी के दौरे के बाद जारी हुआ। 

 

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फिरोजाबाद का दौरा किए थे। वह राजकीय मेडिकल कॉलेज में वायरल बुखार और डेंगू से पीड़ित मरीजों से मिले। अफसरों के साथ बैठक कर बदइंतजामियों पर नाराजगी जाहिर की। इसके बाद वह सुदामा नगर पहुंचे। यहां उन्होंने बुखार से मरने वाले बच्चों के परिजनों को ढांढस बंधाया।

मुख्यमंत्री ने कहा- 32 बच्चों की मौत हुई

मुख्यमंत्री योगी मिडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा की मामले की विस्तृत जांच कराने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की जाएगई। उन्होंने बीमारों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल जैन मौजूद रहे। 

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV