Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

बंधक बनाकर लूट लिया सारा घर ! फिर पैर छूकर कहा 6 महीने में लौटा देंगे सारा पैसा !

कभी-कभी कुछ ऐसी खबरें सामने आती हैं, जो सामान्य से थोड़ी अलग होती है। हाल ही में गाजियाबाद से लूट की एक ऐसी ही खबर सामने आई है। जहां लुटेरों ने जाते हुए पैर छूकर कहा कि, 6 महीने में लूटा हुआ सारा माल वापस कर देंगे।आपको भले यह सुनकर यकीन नहीं हो रहा होगा। पर यह सच है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर 9 में एक बुजुर्ग दंपत्ति सुरेंद्र वर्मा अपनी पत्नी अरुणा वर्मा के साथ रहते हैं। उनकी पहले एक फैक्ट्री थी, जो अब बंद हो चुकी है। सोमवार की रात करीब 3:30 बजे कुछ नकाबपोश बदमाश हथियार के साथ सुरेंद्र वर्मा के घर पहुंचे। पहले उन्होंने गैस कटर की मदद से लोहे का गेट काटा । फिर शीशा तोड़कर उनके घर में घुस गए। उन बदमाशों के हाथ में तमंचा और चाकू थे। बदमाशों ने पहले बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाया। फिर घर में रखे डेढ़ लाख रुपए और चार लाख के जेवरात लूट लिए। लूट के बाद जब वे बदमाश जाने लगे तो, उन्होंने दंपत्ति के पैर छूकर माफी मांगी। और 500 रुपये देते हुए यह कहा की, हम 6 महीने के बाद आपके पैसे और जेवरात लौटा देंगे।
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। और उसने कवि नगर थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अजीत नारायण सिंह

अजीत नारायण सिंह

urjanchaltiger.com में उत्तर प्रदेश की खबरे लिखता करता हूं। राजनीति, क्राइम, और स्थानीय खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Live TV