होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 1 नवंबर से डेहरी के रास्ते चलेगी! Rail News

Avatar

By Tauheed Raja

Updated on:

---Advertisement---

पटना -सिंगरौली एक्सप्रेस को डेहरी के रास्ते चलाने का फैसला पूर्व मध्य रेलवे ने गुरुवार को लिया है। इसके डेहरी के निवासी कई संगठनों के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

रेलवे की ओर से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक एक नवंबर से पटना-सिंगरौली डेहरी से सोन के रास्ते चलेगी।

  • पटना से प्रतिदिन 10.30 बजे दिन में खुलकर गया,
  • सोननगर होते डेहरी तीन बजे पहुंचेगी,
  • यहां 3.20 बजे सोननगर,
  • गढ़वा होते रेणूकोट सिंगरौली जाएगी,
  • सिंगरौली से यह ट्रेन सुबह 7.45 में पहुंचेगी और,
  • 8.05 बजे सिंगरौली से पटना 12.45 में पहुचेगी।

पलामू लिंक एक्सप्रेस से सिंगरौली कोच को हटाकर पटना से गत 12 अक्टूबर से सोननगर के रास्ते पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है।

आपको बता दें की स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी ईसीआर के जीएम से इस ट्रेन को पूर्व की डेहरी आन सोन के रास्ते चलाने की मांग की थी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

---Advertisement---
Live TV