Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

CM योगी ने कहा, मैं मुसलमानों से प्यार करता हूं और वे मुझसे बहुत प्यार करते हैं।

UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल में CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दावा किया है किउत्तर प्रदेश के मुसलमान (Muslims in UP) उनसे प्यार करते हैं। और मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं। 

समाचार चैनल एबीपी न्यूज़ से बातचीत में CM योगी ने मुसलमानों से उनके रिश्ते से जुड़े सवाल के जवाब में कहा- मुसलमानों से मेरा रिश्ता वही है, जो उनका मुझसे है।

इसका मतलब क्या है? इसके जवाब में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”मेरा वही रिश्ता है, मुझसे उनका जैसा व्यवहार है, मेरा उनके साथ वही व्यवहार है। वह मुझसे प्यार करते हैं, मैं उनसे प्यार करता हूं।”

आगे उन्होंने कहा, ”देश संविधान चलना चाहिए. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और महान स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को संविधान दिया है, देश में 135 करोड़ लोगों के लिए काम करना है। यह व्यक्तिगत कानून से नहीं चल सकता है। संविधान से ही चलेगा देश, गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक भी पूरा नहीं होगा। आज फिर मैं कह रहा हूं।”

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV