लखनऊ। यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के प्रतिनिधि मण्डल ने योगी आदित्यनाथ से 5 केडी मार्ग स्थित आवास पर किया मुलाकात। बुधवार को उपजा के प्रांतीय महामंत्री एवं उपाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने देश के सबसे बड़े सूबे में प्रचंड बहुमत से मिली जीत और दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।
बतादें कि उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक जीत कर पुनः योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में हुए विकास पर जनता अपनी मोहर लगा कर बीजेपी को प्रचंड जीत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे है, इस शुभावसर पर यू०पी०जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करने हेतु अपने पाँच सदस्यीय टीम के साथ मिलकर 23 मार्च 22 को उनके आवास पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामना दिया।
यू.पी.जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के प्रतिनिधि मण्डल में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनयूजे (आई) त्रियुगी नारायण तिवारी, प्रांतीय अध्यक्ष डा. जी.सी. श्रीवास्तव, प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह(ब्यूरो उर्जांचल टाईगर राष्ट्रीय हिन्दी पत्रिका), पूर्व महामंत्री सर्वेश सिंह ने बुधवार को प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच कर चुनाव में भारी बहुमत से विजयी होने पर उन्हें हार्दिक बधाईयॉ प्रेषित किया।
इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम कर्ण द्वारा मुख्यमंत्री जी को गीता साधक संजीवनी नामक पुस्तक भेंट किया गया। सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पुष्प भेंट कर उन्हें बधाई दी।