Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

सोन नदी में दर्जनों लोगो से भरी नाव पलटी, एक लापता

सोन नदी में नाव पलटने से उसपर सवार 13 लोग नदी में गिरे। 13 में से 12 तैर के बाहर निकले, एक व्यक्ति डूबा। जिसकी खोजबीन अभी भी की जा रही है।

मझिगवा निर्माणाधीन पुलिया के समीप सोन नदी को पार करने के लिए नाव से लोगो को जाना पड़ता है हमेशा की तरह मंगलवार की शाम को करीब 5 बजे 13 लोग नाव से सोन नदी को पार कर रहे थे। नाव जैसे ही दूसरी तरफ पहुँची लोग उतरने लगे उसी बीच नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पर सवार 35 वर्षीय रमेश जायसवाल निवासी मूसरधारा (राबर्ट्सगंज) सोन नदी में डूब गये।

जिसकी खोजबीन की जा रही है घटना की जानकारी होते ही कोन थाना प्रभारी रमेश यादव अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से डूबे व्यक्ति की खोजबीन में जुटी रही लेकिन खबर लिखे जाने तक व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है खोजबीन जारी है।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV