सोन नदी में नाव पलटने से उसपर सवार 13 लोग नदी में गिरे। 13 में से 12 तैर के बाहर निकले, एक व्यक्ति डूबा। जिसकी खोजबीन अभी भी की जा रही है।
मझिगवा निर्माणाधीन पुलिया के समीप सोन नदी को पार करने के लिए नाव से लोगो को जाना पड़ता है हमेशा की तरह मंगलवार की शाम को करीब 5 बजे 13 लोग नाव से सोन नदी को पार कर रहे थे। नाव जैसे ही दूसरी तरफ पहुँची लोग उतरने लगे उसी बीच नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पर सवार 35 वर्षीय रमेश जायसवाल निवासी मूसरधारा (राबर्ट्सगंज) सोन नदी में डूब गये।
जिसकी खोजबीन की जा रही है घटना की जानकारी होते ही कोन थाना प्रभारी रमेश यादव अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से डूबे व्यक्ति की खोजबीन में जुटी रही लेकिन खबर लिखे जाने तक व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है खोजबीन जारी है।