Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

राष्ट्रीय पंजा लड़ाओ प्रतियोगिता में डॉ. प्रवीण ने जीता रजत पदक

44वीं राष्ट्रीय पाओ लड़ाई प्रतियोगिता का आयोजन तेलंगाना आर्म रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा हैदराबाद में इंडियन आर्म रेसलिंग फेडरेशन के तत्वाधान में किया गया था। प्रतियोगिता 31 मई से 6 जून तक आयोजित की गई थी। जिले के डॉ. प्रवीण जादून ने रजत पदक पाकर जिले का नाम रौशन किया है. अन्य प्रतिभागियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

राष्ट्रीय पंजा लड़ाओ प्रतियोगिता जिसमें 25 राज्यों से 1200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 11 पदक जीते। जनपद डॉ. के प्रवीण जादौन ने 100 किलोग्राम वजन वर्ग मास्टर में रजत पदक प्राप्त कर जनपद का रोशन किया। इसके अतिरिक्त अन्य खिलाड़ियों में अभिषेक सिंह ने 100+ किलोग्राम सीनियर वर्ग में एवं रानी बेटी ने 50 किलोग्राम सीनियर वर्ग में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया।

वहीं कासगंज की खुशबू सोलंकी ने 55 किलोग्राम सीनियर वर्ग में पांचवा स्थान प्राप्त किया। केए कॉलेज के प्राचार्य एके रुस्तोगी सहित अन्य खेल प्रेमियों को जनपद के खिलाड़ियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी है।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV