Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

PUBG हत्याकांड : कलयुगी बेटे ने मां को गोली मारकर 10 घंटे तक तड़पता देखता रहा !

लखनऊ के PUBG हत्याकांड में मां की हत्या करने वाले नाबालिग बेटे ने जुर्म कबूल लिया है। कातिल कलयुगी बेटे ने मां को इसलिए मारा क्योंकि उसे माँ ने PUBG खेलने से रोका था।उसने कबूला कि उसने रात को 2 बजे मां को गोली मारी थी, लेकिन वह 10 घंटे तक तड़पती रहीं। मौत होने के इंतजार में वो बार-बार दरवाजा खोलकर मां को तड़पते हुए देखता था। फिर रूम  बंद कर देता था।

जानकारी के अनुसार  मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले नवीन सिंह सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर हैं। आसनसोल में उनकी पोस्टिंग है। उनकी पत्नी साधना, 16 वर्षीय बेटा और 9 साल की बेटी जमुनापुरम कॉलोनी, पंचमखेड़ा, पीजीआई क्षेत्र में रहती थी। लड़के ने शनिवार दोपहर करीब 2 बजे अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी।थाने में नाबालिग ने कबूल किया कि उसकी मां ने उसे पबजी खेलने से मना किया था और पढ़ने को कहा था।

मेरा बेटा जिंदगी भर सलाखों के पीछे रहे – नवीन

इस मामले में नवीन की मां नीरजा देवी ने पोते के खिलाफ बहू की हत्या का केस दर्ज करवाया है। आरोपी बेटे को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। कातिल बेटे के फौजी पिता नवीन रोते हुए कहते हैं, “हर इंसान चाहता है कि उसकी औलाद हंसते-खेलते जिंदगी गुजारे। लेकिन, मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा जिंदगी भर सलाखों के पीछे रहे। ये हर बेटे को सबक होगा। ताकि कोई अपनी मां की जान ना ले। बेटे को उसके गुनाह की पूरी सजा मिले। इसके लिए हर प्रयास करेंगे।”

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV