एनटीपीसी (NTPC) सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा सीएसआर के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढाए जाने के उदेश्य से स्किल लैब (इलेक्ट्रिकल) की स्थापना की गई है।
इस स्किल लैब का उद्घाटन श्री चंद्र विजय सिंह,माननीय जिलाधिकारी,सोनभद्र द्वारा किया गया। इस स्किल लैब से व्यवसाय इलेक्ट्रिशियन के प्रशिक्षणार्थियों, कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियों को लाभ मिलेगा तथा साथ ही साथ अधिष्ठानों को भी लाभ मिलेगा ।
उद्घाटन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री चंद्र विजय सिंह, माननीय जिलाधिकारी, सोनभद्र ने एनटीपीसी (NTPC) की सराहना करते हुए कहा कि एनटीपीसी (NTPC) सिंगरौली, शक्तिनगर सी.एस.आर के सहयोग से आधुनिकतम स्किल लैब की स्थापना होने से प्रशिक्षणार्थियों को उपकरण की बारीकियों को समझने का सुअवसर प्राप्त होगा एवं आई टी आई, सोनभद्र यह आधुनिकतम सुविधा उपलब्ध कराने वाला संस्थान बन जिला का नाम रोशन कर रहा है| उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद करते हुए स्किल लैब (इलेक्ट्रिकल) का पूर्ण सदुपयोग सुनिश्चित करने का आग्रह किया|
स्किल लैब के उद्घाटन के सुअवसर पर श्री राजधारी प्रसाद गौतम उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सोनभद्र, श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ईएमडी एवं सी अँड आई ), एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर, श्री सच्चिदानन्द जिला सेवायोजन अधिकारी, सोनभद्र, नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दुद्दी, सोनभद्र, श्री जी एस यादव, श्री निशान्त ओझा एवं श्री मनीष कुमार, एम आई एस मैनेजर, उप्र, कौशल विकास मिशन सानभद्र, अध्यक्ष, निजी आई. टी. आई. , सोनभद्र, श्री ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), श्री कुमार आदर्श, कार्यपालक सीएसआर, मीडिया के साथ ही साथ संस्थान के सभी कर्मचारीगण एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे|