लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है।वहीं दर्जनों यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार घटना लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास हुई। नारायणपुर गांव के पास पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे दुर्घटना, 8 मृत जबकि 16 घायल हैं। गंभीर रूप से घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया, मामूली रूप से घायलों का इलाज सीएचसी में किया गया। मरने वालों का पोस्टमॉर्टम जारी है। आगे की जांच जारी है।
अनुराग वत्स, एसपी बाराबंकी, यूपी
UPDATE | In Purvanchal expressway accident, 8 dead while 16 are injured. Severely injured sent to the trauma centre, those with minor injuries treated at CHC. Post mortem being of those who died ongoing. Further investigation underway: Anurag Vats, SP Barabanki, UP pic.twitter.com/LDfgkWQJLv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 25, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है।मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 25, 2022