Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा हर्षोल्लास के साथ हरियाली तीज का आयोजन

वनिता समाज,लेडीज क्लब,एनटीपीसी सिंगरौली,शक्तिनगर, द्वारा आवासीय परिसर स्थित वनिता भवन में हरियाली तीज धूमधाम से मनाई गयी ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज एनटीपीसी सिंगरौली,श्रीमती श्रोतस्विनी नायक,अध्यक्षा सुहासिनी संघ, एनटीपीसी विंध्याचल, श्रीमती ऋतुपर्णा पॉल अध्यक्षा, वर्तिका महिला मंडल, एनटीपीसी रिहंदएवं अन्य गण्यमान अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के साथ के किया गया ।

वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा हर्षोल्लास के साथ हरियाली तीज का आयोजन

श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथिगण का हार्दिक स्वागत एवं सादर अभिनंदन किया एवं वनिता समाज के सभी सम्मानित सदस्याओं को तीज कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई दी।

इस शुभ अवसर पर वनिता समाज के सदस्याओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे नृत्य, नाटक, कजरी, विभिन्न प्रकार के मनोरंजन गेम्स का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती सोनी ठाकुर ने तीज क्वीन, श्रीमती सुमन वर्मा ने सावन सुंदरी , श्रीमती मीनू बैसोया ने लेडी ऑफ दि ईवनिंग का खिताब जीता।

इस अवसर परश्रीमती अंजू झा (बाल भवन प्रभारी, वनिता समाज),श्रीमती नील कमल भोगल (कल्याण प्रभारी, वनिता समाज), श्रीमती मीनाक्षी मिश्रा (सचिव, वनिता समाज), श्रीमती रूपा सिंह राय (जनरल सचिव,वर्तिका महिला मंडल), श्रीमती निर्मला यादव (संयुक्त महासचिव,वर्तिका महिला मंडल), श्रीमती अनुपमा दीक्षित सांस्कृतिक (सचिववर्तिका महिला मंडल), श्रीमती अमृता मंडल(बाल भवन,वर्तिका महिला मंडल),श्रीमती रूपम रानी कल्याण (संयुक्त सचिव,वर्तिका महिला मंडल),श्रीमती सुजाता पात्रा (खेल प्रभारी,सुहासिनी संघ), श्रीमती देविका बोस (कल्याण प्रभारी,सुहासिनी संघ), श्रीमती मौसमी सेन गुप्ता,(बाल भवन प्रभारी सुहासिनी संघ), श्रीमती भावना वर्मा (महासचिव,सुहासिनी संघ), श्रीमती शिल्पा कोहली (ट्रेजरी,सुहासिनी संघ), एवं समानित सदस्या उपस्थित रहीं ।

इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली, एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।

#एंटेरटेनमेंट     #सरकारी योजना    #काम की खबरें

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ेंने के लिए उर्जांचल टाईगर हिंदी पर विजिट कीजिए। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ने के लिए सबसे विश्वसनीय Google News हिंदी को सबस्क्राइब कीजिए। 

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV