सोनभद्र पुलिस ने कोयले की तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने राजस्थान के चित्तौड़ के लिए एनसीएल (NCL)की बीना खदान से कोयला ले जा रहे 2 ट्रक जब्त किए। इस कोयले को जाली दस्तावेजों के आधार पर चंदौली स्थित चंदासी कोयला मंडी ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने इस तस्करी गिरोह के 13 लोगों को चिह्नित किया है। और तीन चालकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
इन लोगों के विरुद्ध हुआ मामला दर्ज।
कोयला तस्करी के मामले में पुलिस ने चोपन और सदर कोतवाली में दो मुकदमे दर्ज किए हैं। चोपन थाने में दोनों चालकों के अलावा फर्जी अभिलेख उपलब्ध कराने वाले दिलीप जायसवाल, वाराणसी के पहड़िया रोड निवासी विजेंद्र जायसवाल, सिंगरौली के मोरवा बड़ी मंदिर निवासी बृजेश कुमार जायसवाल, बबलू सिंह, चंदौली निवासी धर्मेंद्र यादव शामिल हैं।
वहीं राबर्ट्सगंज कोतवाली में चालक राजनारायण यादव के अलावा ट्रक मालिक औड़ी मोड़ अनपरा निवासी उर्मिला पांडेय, मिर्जापुर के अदलहाट निवासी कमलेश यादव, सप्लायर अनपरा निवासी धर्मेंद्र यादव, खरीदार मेसस सुभाष इंटर प्राइजेज अनपरा, मेसस सिंह इंटर प्राइजेज चंदासी कोल मंडी चंदौली के विरुद्ध के मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने कई अन्य लोगों को भी चिह्नित किया है।