Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

सिंगरौली में गांजे की खेती करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा!

Singrauli News: मध्य प्रदेश में अवैध कारोबार पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। सिंगरौली जिले की सरई थाना के बरका पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गांजे की खेती कर रहे एक आरोपी को गांजा के पौधों के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।

सरई थाना के बरका पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बम्हनी मड़वा के महुआटोला में एक व्यक्ति अपने घर के आँगन मे गांजे के बड़े-बड़े पौधे उगा रखा है। सूचना मिलते ही बरका पुलिस प्रभारी सरनाम सिंह बघेल ने तत्काल सरई टी.आई. नेहरू सिंह खंडाते सूचित कर निर्देश प्राप्त करते हुए उनके नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस की टीम गठित कर मुखबिर के बताये हुए बम्हनी मड़वा के महुअटोला में पहुंच कर देखा गया तो आरोपी ने अपने घर के आँगन मे गांजे के पेड़ो को लगा रखा था।

Read Also- 

MP में मां ने 2 बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, तीनों की डुबने से मौत।

सिंगरौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब कारोबियों के विरूद्ध 17 मामले दर्ज

Singrauli में 30 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता मिला, क्षेत्र मे मचा हड़कंप

जिस पर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी बब्बू सिंह गोड़ पिता गोविन्द सिंह गोड़ के घर के आँगन और बाउंड्री से गांजे के 24 हरे भरे लहराते पौधे को जप्त कर लिया, जिसकी कीमत 45000 रुपये बताई जा रही है  और आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है।

सिंगरौली की खबरों के लिए यहा क्लिक करे- Singrauli News

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV