Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

जियावन पुलिस ने गुम बालिका को चंद मिनटों में परिजन को किया सुपुर्द!

सिंगरौली में पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाई है जिससे जियावन पुलिस ने आज दोपहर देवसर बाजार में परिजनों से बिछड़ी हुई एक तीन वर्ष की अबोध बालिका को रोते हुए पाया। जिसे परिजनों से मिलाने के स्थानीय लोगों के मदद से थाना परिसर में सुरक्षित लाया गया। उसके बाद मोबाइल फोन व व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम आस-पास के सभी ग्रामो में सूचनाएं देकर परिजनों की पहचान की गई। गुम हुई अबोध बालिका की ढोंगा की उसकी नानी सोनकली केवट पति भगवान दास केवट ने बताई की नातिन (बम्हनी की पुत्री की लड़की सुमन केवट उम्र 3 वर्ष ) को लेकर देवसर बाजार से होकर निमंत्रण में जा रही थी, जो देवसर बाजार में अचानक बिछुड़ गई थी।

Also Read – मुकेश अंबानी बने नाना, ईशा अंबानी ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

Also Read – Room Heater: ये रूम हीटर कम बिजली की खपत मे कमरे को तुरंत कर देगा गर्म !

जियावन पुलिस ने अबोध गुम बालिका को ढोंगा के उसके नानी सोन कली केवट और मामा कमलेश केवट को सुपुर्द किया। इस प्रकार पुलिस की सक्रियता से गुम बालिका को चंद मिनटों में परिजनों को सुपुर्द किया गया।

Also Read – बेटियों के लिए खुशखबरी, मात्र 250 रुपये के डिपॉज़िट पर मिलेगा लाखो का फायदा !

Also Read – FIFA World Cup 2022 का लाइव कवरेज अब Twitter पर, Elon Musk बड़ा ऐलान !

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV