सिंगरौली में पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाई है जिससे जियावन पुलिस ने आज दोपहर देवसर बाजार में परिजनों से बिछड़ी हुई एक तीन वर्ष की अबोध बालिका को रोते हुए पाया। जिसे परिजनों से मिलाने के स्थानीय लोगों के मदद से थाना परिसर में सुरक्षित लाया गया। उसके बाद मोबाइल फोन व व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम आस-पास के सभी ग्रामो में सूचनाएं देकर परिजनों की पहचान की गई। गुम हुई अबोध बालिका की ढोंगा की उसकी नानी सोनकली केवट पति भगवान दास केवट ने बताई की नातिन (बम्हनी की पुत्री की लड़की सुमन केवट उम्र 3 वर्ष ) को लेकर देवसर बाजार से होकर निमंत्रण में जा रही थी, जो देवसर बाजार में अचानक बिछुड़ गई थी।
Also Read – मुकेश अंबानी बने नाना, ईशा अंबानी ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म
Also Read – Room Heater: ये रूम हीटर कम बिजली की खपत मे कमरे को तुरंत कर देगा गर्म !
जियावन पुलिस ने अबोध गुम बालिका को ढोंगा के उसके नानी सोन कली केवट और मामा कमलेश केवट को सुपुर्द किया। इस प्रकार पुलिस की सक्रियता से गुम बालिका को चंद मिनटों में परिजनों को सुपुर्द किया गया।