Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Illegal Sand Mining : अवैध रेत मार्गों पर चला पुलिस प्रशासन का जेसीबी, रेत भरे दो ट्रैक्टर के विरुद्ध जप्ति कार्यवाही!

सिंगरौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही में गढ़वा थाना के नौडिहवा पुलिस द्वारा अवैध रेत मार्गों पर पुलिस प्रशासन का जेसीबी चला और रेत भरे दो ट्रैक्टर के विरुद्ध हुई जप्ति कार्यवाही की गई। अवैध रेत उत्खनन पर नौडिहवा पुलिस ने एक अदद स्वराज ट्रैक्टर, एक अदद आईसर ट्रैक्टर को अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर वाहन मालिकों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर सोन नदी में उत्खनन हेतु निर्मित अवैध मार्गों में पुलिस प्रशासन द्वारा जेसीबी चलवाया गया।

Read Also – Illegal Mahua Liquor : अवैध महुआ देशी शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के दिशा निर्देश एवं चितरंगी अनुविभागीय अधिकारी राजीव कुमार पाठक के मार्गदर्शन में गढ़वा थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में नौडिहवा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र धुर्वे को बड़ी सफलता मिली। अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त एक अदद स्वराज ट्रैक्टर एवं एक अदद आईसर ट्रैक्टर को जप्त कर वाहन मालिकों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है साथ ही सोन नदी में अवैध रेत निकासी के लिए माफियाओं के द्वारा निर्मित मार्गों को जेसीबी से खुदवाया जाकर मार्गों को बंद किया गया।

अवैध रेत परिवहन में संलिप्त दो ट्रैक्टर के विरुद्ध हुई कार्यवाही

सोमवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर नौडिहवा चौकी प्रभारी  उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र धुर्वे द्वारा अपने दल बल के साथ क्योटली गांव में सोन नदी घाट पर दबिस दी गई। सूचना के अनुसार मौके पर अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन करते पाए गए नीले रंग का स्वराज 744 ट्रैक्टर क्रमांक UP 64 AH 6238 ट्राली में लोड बालू सहित जप्त कर वाहन स्वामी पुष्पराज सिंह के विरुध्द अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह पूर्व में भी बीते 29 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी द्वारा क्योटली सोन नदी घाट से रेत उत्खनन कर परिवहन करने में संलिप्त ट्रेक्टर आईसर कंपनी को जप्त करते हुए वाहन स्वामी लालकुमार साकेत के विरुध्द अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।

अवैध रेत परिवहन मार्गों पर चला प्रशासन का जेसीबी 

सोन नदी में निर्मित घाटो में अवैध रेत उत्खनन की लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए अवैध रेत उत्खनन पर लगाम लगाने हेतु गढ़वा थाना प्रभारी एवं नौडिहवा चौकी प्रभारी के द्वारा नदी में अवैध उत्खनन हेतु माफियाओं द्वारा निर्मित अवैध मार्गों पर जेसीबी की सहायता से मार्गों में खड्डो का निर्माण कर मार्ग को अवरुध्द किया गया है। पुलिस प्रशासन के अवैध रेत उत्खनन पर लगातार कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Read Also – Toyota Innova से 13 बोरी कोरेक्स ले जा रहे थे 4 नशा तस्कर, Singrauli Police ने धरदबोचा

पुलिस ने अप.क्र. 451/2022, 442/2022 के तहत धारा 379,414 भादवि एवं भारतीय वन अधिनियम की धारा 2,41, 42, 52 तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2,27,29,50,51 एवं 4 / 21 खनिज अधिनियम के तहत माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

Read Also  Big Action Of Singrauli Police : नशे के दो कारोबारियों को गढ़वा पुलिस ने बड़ी मात्रा में WINGS ONEREX सिरफ कफ के साथ की गिरफ्तार!

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV