FIFA World Cup 2022 अब अपने अंजाम की ओर पहुंचने वाला है। सेमीफाइनल की शुरुआत 14 दिसंबर की रात से होने वाली है। जिसके बाद फाइनल मुकाबलों में भिड़ने वाली टीमें भी मिल जाएंगी।
कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल मैचों की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट धीरे धीरे अपने अंजाम की तरफ बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में अर्जेंटीना -क्रोएशिया और मोरक्को-फ्रांस आमने सामने होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था,जिसमें से अब तक 28 टीमें इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।
इस टूर्नामेंट में पांच खिलाड़ीयों पर सभी की नजर थी। जिसमें लियोनेल मेसी, किलियन एमबाप्पे, हैरी केन, रॉबर्ट लेवानडॉस्की और नेमार जूनियर का नाम शामिल था। सेमीफाइनल में पहुंचने तक तीन खिलाड़ी इस रेस से बाहर हो चुके है। अब सिर्फ अर्जेंटीना की टीम के लियोनेल मेसी और फ्रांस के किलियन एमबाप्पे ही चैंपियन बनने की रेस में बचे हुए है।
गौर करने वाली बात ये है कि, एम्बाप्पे और मेसी दोनों ही गोल्डन बूट हासिल करने की लिस्ट में भी सबसे ऊपर हैं। एमबाप्पे ने इस टूर्नामेंट में पांच गोल किए हैं, और वो टॉप पर है। वहीं मेसी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होने टूर्नामेंट में चार गोल किए हैं।