अर्जेंटीना की टीम को फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले तक पहुंच गई है। मेसी के कारण टीम फाइनल तक का सफर तय करने में सफल साबित हुई है। इस पूरे टूर्नामेंट अर्जेंटीना की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।
FIFA World Cup 2022 अब अपने आखिरी दौर की तरफ बढ़ रहा है। अर्जेंटीना की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से निकलकर पहली फाइनलिस्ट बन गई है। सेमीफाइनल मुकाबले में मेसी ने अर्जेंटीना के लिए पहला गोल दागा और टीम का खाता खोला। उनके बाद जूलियन अल्वारेज ने दो गोल किए। इन गोल की मदद से अर्जेंटीना की टीम ने फाइनल में जगह बनाई। बता दें कि मेसी फीफा विश्व कप 2022 में अबतक पांच गोल दाग चुके है।
बता दें, कि लियोनेल मेसी फीफा विश्व कप 2022 में अबतक पांच गोल दाग चुके है। मेसी विश्व कप में अब तक अर्जेंटीना की तरफ से सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए है। इसके साथ ही लियोनेल मेसी ने विश्व कप में कुल 11 गोल कर अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी ग्रेबियल बतिस्तुता का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बतिस्तुता के नाम विश्व कप में 10 गोल करने का रिकॉर्ड था, जिसे मेसी ने सेमीफाईनल मैच के दौरान इस टूर्नामेंट में पाँचवाँ गोल कर तोड़ दिया।
गोल्डन बूट के दावेदार मेसी
इस टूर्नामेंट में लियोनेल मेसी गोल्डन बूट के दावेदार की दौड़ में भी शामिल हैं। मेसी और फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे दोनों ने ही इस टूर्नामेंट मेंअब तक पांच पांच गोल किए हैं। गोल्डन बूट को लेकर दोनों खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर चल रही है। गौर करने वाली बात है कि मेसी का ये पांचवा विश्वकप है, जिसमें वो 25 मुकाबलों में अब तक 11 गोल कर चुके है।