फाइनल मुकाबला अर्जेन्टीना बनाम फ्रांस होगा । फ्रांस और एमबाप्पे ने मोरक्को के ऐतिहासिक जीत पर लगाम लगाते हुए एक बार फिर फुटबॉल के महासंग्राम के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। इसके साथ ही दुनिया भर के फुटबॉलप्रेमियों को मिला एक ‘ड्रीम फाइनल ’। जो अर्जेन्टीना बनाम फ्रांस से ज्यादा मेस्सी बनाम एमबाप्पे होगा।
स्टेडियम में राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन की मौजूदगी में पिछले फिफा कप में चैम्पियन रहे फ्रांस ने, पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने मोरक्को को 2 . 0 से हराया। एमबाप्पे ने मैच में सूत्रधार की भूमिका निभाई।
फ्रांस का सामना रविवार को अर्जेंटीना से होगा एमबाप्पे के पास मेस्सी की टीम के खिलाफ चमत्कारिक प्रदर्शन करके फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराने का मौका होगा। पिछले 15 साल से चले आ रहे मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दबदबे को उन्होंने चुनौती दी है। उनके पास लगातार दो विश्व कप जीतने वाले पेले के करिश्मे को दोहराने का मौका होगा।
कई मायनों में रविवार को होने वाला फाइनल मुक़ाबला एक ‘ड्रीम फाइनल’ है। जहां एक ओर फ्रांस पिछले 60 साल में लगातार दूसरी बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बनना चाहेगी, तो वहीं दूसरी तरफ अर्जेंटीना मेस्सी को उनके आखिरी विश्व कप का तोहफा खिताब के रूप में देने के लिए उत्सुक होगी।