Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

FIFA World Cup 2022 की इनामी राशि जान आप दंग रह जाएंगे, जीतने वाली टीम को मिलेंगे 347 करोड़ रुपये

FIFA World Cup 2022 Prize Money: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा। इस बार विजेता टीम को करोड़ों रुपये की पुरस्कार राशि के साथ 18 कैरेट सोने की ट्रॉफी मिलेगी। खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट से ग्रुप स्टेज में बाहर होने वाली टीमों को भी बड़ी इनामी राशि मिलेगी।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बांटी जाने वाली इनामी राशि 440 मिलियन डॉलर यानी करीब 3641 करोड़ रुपए तय की गई है। यह फीफा विश्व कप में अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है।

2022 फीफा वर्ल्ड कप की विजेता टीम को 42 मिलियन डॉलर (करीब 347 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यह पिछले 2018 विश्व कप से 4 मिलियन डॉलर अधिक है।

फीफा विश्व कप 2022 की उपविजेता टीम के खाते में करीब 245 करोड़ रुपये जा रहे हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को करीब 220 करोड़ रुपये और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को करीब 204 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

इस साल के टूर्नामेंट में 5वें से 8वें नंबर की टीमों को भी करीब 138 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं। इस IPL और T20 World Cup 2022 की कुल इनामी राशि 56 लाख डॉलर यानी करीब 46 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

टूर्नामेंट में 9वें से 16वें स्थान पर रहने वाली टीमों पर करीब 106 करोड़ रुपये की बारिश होगी। वहीं 17वीं से 32वीं रैंकिंग वाली टीमों को करीब 74 करोड़ रुपये का दिया जाएगा।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV