Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

आगरा यूनिवर्सिटी ने दी सफाई, LLB बैक पेपर मामले पर तकनीकी खामियों को बताया जिम्मेदार

  • लेट-लतीफी पर आगरा यूनिवर्सिटी ने दी सफाई, तकनीकी खामियों को बताया जिम्मेदार
  • एलएलबी बैक पेपर मामले पर परीक्षा नियंत्रक ने तोड़ी चुप्पी
  • एलएलबी बैक पेपर भरने की तिथि विस्तारित करने पर किया जा रहा है विचार- ओम प्रकाश

आगरा। एलएलबी बैक पेपर मामले में डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश ने बताया कि बीए एलएलबी और एलएलबी बैक पेपर का फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित करने पर विचार किया जा रहा है। एलएलबी एवं अन्य कोर्स के बैक पेपर व एक विषय में फेल छात्रों की शिकायतों पर सफाई दी है, परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश ने बताया कि बैकलॉग एवं तकनीकी दिक्कतों की वजह से नोटिफिकेश जारी होने के बावजूद ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए लिंक या कोई टैब जारी नहीं किया जा सका। उन्होंने छात्रों की परेशानियों पर बोलते हुए कहा कि इस देरी की वजह से छात्रों को काफी परेशानी हुई, जिसको देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन नई तारीखों पर विचार कर रहा है। ऐसे तमाम छात्रों को नए सिरे से ऑनलाइन फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हालिया छुट्टियों की वजह से भी तकनीकी काम समय पर पूरे नहीं हो सका ये दिक्कतें दूर होते ही ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए लिंक जारी कर दिया जाएगा। छात्रों को फिलहाल किसी भी अहापोह और चिंता की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आश्वस्त किया कि हमारी पूरी कोशिश है कि सेशन अपने समय पर सेट हो जाए, इसके लिए भी काम किया जा रहा है।

बतादें कि 16 दिसंबर को एलएलबी एवं अन्य कोर्स के छात्रों की छूटी हुई एवं एकल विषय में फेल हुए छात्रों की फिर से परीक्षा कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें ऑनलाइन आवेदन के लिए 17 से 28 दिसंबर का समय दिया गया था। लेकिन इस दौरान कोई लिंक/टैब ओपन नहीं किया, जिससे छात्र आखिरी दिन और अंतिम घंटे तक फॉर्म भरने के लिए परेशान होते रहे। इस दौरान कई छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका। कुछ एक छात्रों का कहना था कि कुलपति से बहात हुई, उन्होंने तारीख बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

जबकि कई छात्रों ने शिकायत करते हुए बताया कि वेबसाइट पर दिए नंबर नहीं उठ रहे हैं, विश्वविद्यालय किसी भी तरह का रिस्पॉन्स नहीं दे रही है। ये तमाम बातें मीडिया में आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के कानों पर जूं रेंगी है। अब परीक्षा नियंत्रक ने सारी परेशानियों की वजह बताते हुए सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र की परीक्षा नहीं छूटेगी सभी को दोबारा ऑनलाइन फॉर्म भरने का मौका दिया जाएगा किन्हीं भी परिस्थितियों में छात्रों का अहित नहीं होने दिया जाएगा।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV