Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

UP News: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ज़िला उद्योग प्रोत्साहन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक में भाग लिया

UP News: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ज़िला उद्योग प्रोत्साहन की बैठक में उद्यमियों की सुनी समस्याएं। उनसे लिए सुझाव और उसके बाद अपने उद्बोधन में कहा कि @उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश के औद्योगिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। जहां मंत्रियों के समूह विदेशों में जाकर निवेश जुटा रहे हैं, वही माननीय मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ जी मुंबई में लगभग हर सेक्टर की बैठक लेकर निवेश को आमंत्रित कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उद्यमियों की सबसे बड़ी समस्या का हल कर दिया है प्रदेश के अपराधी बैकफुट पर हैं। रंगदारी, अपहरण जैसी समस्याएं समाप्त हो गई हैं। प्रदेश में काम करने का माहौल बन गया है। अब उनकी दूसरी छोटी-छोटी समस्याओं को भी हल करने के लिए सरकार ने प्लेटफार्म दे दिया है।” विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने काशी के उद्यमियों को अधिक से अधिक निवेश लाने का निमंत्रण दिया और कहा कि सरकार हर कदम पर उन्हें सहयोग और समर्थन देगी।

तत्पश्चात विधायक ने जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की प्रथम बैठक में भाग लिया। विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र वाराणसी कैन्ट के विकास के लिए 15 प्रस्ताव दिए। कुछ प्रस्ताव तो पूर्व में दिए गए थे, परन्तु प्रशासन से धन निर्गत नहीं हो पाया था। विधायक ने नए प्रस्ताव और जोड़े। विधायक ने काशी के धार्मिक पर्यटन के विकास के साथ-साथ युवा वर्ग के लिए एडवेंचर टूरिज्म को लाने पर भी जोर दिया। विधायक ने कहा कि “गंगा पार की रेती पर और मां गंगा की गोद में बहुत सारे एडवेंचर टूरिज्म लाए जा सकते हैं। जैसे बंगी जंपिंग, पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग, बनाना राइड, स्पीड बोट इत्यादि।

पर्यटन विभाग की बैठक में विधायक त्रिभुवन राम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, जिलाधिकारी एस राजलिंगम व अन्य भी उपस्थित रहे।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV