वाराणसी। शिवपुर स्थित राघव राम वर्मा बालिका इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस समारोह एवं सरस्वती पूजन धूमधाम व हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार बागी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन सिंह ने शिक्षक, शिक्षिकाओं व बच्चों सहित माँ सरस्वती की पूजन किया।
गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना चौबे जी द्वारा झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक ने मुख्य अतिथि का स्वागत परिचय कराया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं यू.पी.बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली हाई स्कूल व इंटर की पांच-पांच छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और एक अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. विकास सिंह, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक जन और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शुचिस्मिता पाण्डेय ने किया।