उत्तर प्रदेश में 70 वर्षीय ससुर ने अपनी 28 वर्षीय बहू से शादी कर लिया। दोनों का फ़ोटो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। मामला गोरखपुर के बादलगंज थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 70 वर्षीय ससुर का नाम कैलाश यादव है। जो गोरखपुर बड़हलगंज थाने में चौकीदार के तौर पर काम करता है। कैलाश ने आस-पड़ोस या गांव में किसी को बताए बिना चुपचाप पूजा से शादी कर ली। जब फोटो वायरल हुआ तब लोगों को इस बारे में पता चला।
क्या है पूरा मामला ?
गोरखपुर के बादलगंज थाना क्षेत्र के छपिया उमराव गांव निवासी कैलाश यादव (70 वर्ष) के बेटे की कई साल पहले मौत हो गई थी।12 साल पहले उनकी पत्नी की भी मौत हो गई थी। बड़हलगंज थाने का चौकीदार कैलाश यादव अपनी विधवा बहू 28 वर्षीय पूजा के साथ रहता है। कैलास की 4 संतानों में तीसरी पुत्र पूजा विधवा होने के बाद अकेली रहती थी।
कैलाश ने अपनी विधवा बहू पूजा से दूसरी शादी की लेकिन वह शादी ज्यादा दिन नहीं चली। इसके बाद वह घर लौट आई और अपने पूर्व पति के घर रहने लगी। कैलाश ने पड़ोस या गांव में बिना किसी को बताए चुपचाप पूजा से शादी कर ली और तस्वीर वायरल होने के बाद लोगों को इसका पता चला। इस शादी को लेकर इलाके में चर्चा और आलोचना हो रही है। इस गलत शादी को लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।