Bike Accident: चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, टक्कर इतना खतरनाक था की बाइक पर सवार 4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए है।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओबरा से चोपन की ओर आ रहे एक ही भाई पर 3 सवार सवार थे, तभी विपरीत दिशा से एक बाइक आ गई, जिससे दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.घटना रात करीब 11.30 बजे हुई, स्थानीय लोगों ने व्यक्तिगत रूप से घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 2 लोग की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एंबुलेंस नहीं आने के इंतजार में मरीज घंटों दर्द से तड़पते रहे
परिजनों के अनुसार चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद 108 (Ambulance) इमरजेंसी नंबर पर फोन कर डेढ़ घंटे तक इंतजार करते रहे पर परंतु Ambulance नहीं आई। मरीज की हालत बिगड़ने पर परिजन निजी माध्यम से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।