Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

गढ़वा पुलिस ने बाइक से तस्करी कर रहे आरोपी को नशीली कफ सिरफ के साथ किया गिरफ्तार

सिंगरौली पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ की तस्करी कर रहे आरोपी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। गढ़वा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह व्दारा अवैध मादक पदार्थ गांजा व प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अति, पु.अ. शिवकुमार वर्मा के निर्देशन में चितरंगी एसडीओपी हिमाली पाठक की निगरानी में गढ़वा थाना प्रभारी उनि सूरज सिंह व्दारा प्रतिबंधित नशीली कफ सिरफ का परिवहन व बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़े : Dangal : सिंगरौली में हुई दंगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हरियाणा के पहलवान अमित लक्खा और बीजपुर की शिवांगी ने जीत हासिल की

कैसे आया पुलिस के गिरफ्त में तस्कर 

गढ़वा पुलिस को 6 फरवरी को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के भरहरी से जंगल के रास्ते दहाना तिराहा होते हुए मोटरसायकल से अवैध रूप से 4 नशीली कफ सिरफ कोरेक्स लेकर बरगवां ले जाने वाला है। मुखबिर की सूचना पर तस्दीकी हेतु रवाना होकर दहाना तिराहा के पास चेकिंग शुरू की गई तभी कुछ देर बाद एक व्यक्ति मोटर सायकल MPG5-ME8658 से रूई तरफ से आया व पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस पार्टी द्वारा हिकमानमली से पकड़कर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम इन्द्रेश गौतम पिता ऋषिराज गौतम उम्र 28 वर्ष बरहवा टोला बरगवा थाना बरगवा का निवासी होना बताया।

यह भी पढ़े : सिंगरौली में आशा कार्यकर्ताओं की निकली भर्ती,जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

आरोपी के पास से 120 शीशी प्रतिबंधित नशीली कप सिरप जप्त 

आरोपी को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर उसकी तलाशी ली गई तो मोटर सायकल की पीछे सीट पर प्रत्येक 100ML की 120 शीशी प्रतिबंधित नशीली कप सिरप CODEINE PHOSPHATE AND CHLORPHENIRA MINE MAIEATE SYRUP ONEREX होना पाई गई। जिसके परिवहन एवं विक्रय के संबंध में आवश्यक दस्तावेज चाहे गये जो किसी भी प्रकार का न होना बताया। आरोपी के इस कृत्य को देख धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से गिरफ्तार कर वापसी पर अपराध 8/21, 8/22 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया और उसके बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV