Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

UP Hindi News : पीएम आवास योजना का पैसा लेकर यूपी की 4 महिलाएं प्रेमी संग हुईं फरार !

UP Hindi News : उत्तर प्रदेश में चार विवाहित महिलाओं ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यूपी के चार अलग-अलग जगहों पर रहने वाली महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत पैसा मिलने के बाद अपने पति को छोड़ दिया और अपने प्रेमियों के साथ भाग गई।

बताया जा रहा है कि, चार महिला लाभार्थियों ने इस योजना का इस्तेमाल किया और उनके खातों में 50,000 रुपये का अनुदान आते ही अपने पति को छोड़ दिया। ये चारों महिलाएं जिले के नगर पंचायत बेलहरा, बांकी, जैदपुर और सिधौर की रहने वाली हैं।

वहीं अब महिलाओं के पतियों के सामने दोहरी समस्या आ खड़ी हुई है। एक तरफ उन्हें जिला शहरी विकास एजेंसी (DUDA) से अलर्ट मिला है, क्योंकि परियोजना के तहत घरों का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। अगर मकान नहीं बना तो  उन्हें वसूली का भी नोटिस मिलेगा। वहीं दूसरी ओर महिलाएं किस्त का पैसा लेकर भाग गईं हैं।

Groom Funny Dance Video : मनचाही दुल्हन पाने की खुशी में मदहोश दूल्हे ने मंडप में ऐसी हरकत की कि बड़े-बुजुर्ग दंग रह गए।

यह मामला तब संज्ञान में आया जब घरों का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर डूडा (DUDA) के परियोजना अधिकारी ने नोटिस भेजकरजल्द से जल्द मकान का निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश दिया। लेकिन नोटिस के बाद भी कोई निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ।

डूडा (DUDA) के परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया  “बाराबंकी जिले में 1604 घरों आबंटित हुए थे। विभाग के द्वारा लाभार्थियों को पहली किश्त वितरित कर दी गई है। पर जांच मे पता चला कि 40 लोगों ने अभी तक घरों का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है।  इसके बाद, अधिकारियों ने एक नोटिस जारी कर घरों का निर्माण तत्काल  शुरू करने का आदेश दिया। तब यह बात सामने आई कि कुछ घर ऐसे हैं जहां महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए और महिलाओं ने पैसे निकाल लिए और किसी और के साथ भाग गईं।”

यह भी पढे : – UP Police के लिए नई नीति हुई जारी, वर्दी में ‘रील्स’ बनाने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं!

 

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV