वाराणसी। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नीरजा माधव विदेश मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 15 फरवरी से 17 फरवरी तक फिजी में होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगी। डॉ. नीरजा माधव उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वहां आमंत्रित की गई हैं। ज्ञातव्य है कि नीरजा माधव ने हिंदी भाषा और साहित्य की सुदीर्घ सेवा की है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से अंग्रेजी भाषा में पीएचडी करने के बाद नीरजा माधव ने कई दर्जन उपन्यास, कहानियां और ललित निबंध हिंदी भाषा में लिखे और उनकी रचनाओं को अनेक विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में शामिल किया गया है।
माननीय राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार, डॉ. हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान, साहित्य भूषण सम्मान, मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी पुरस्कार, साहित्य सर्जक सम्मान आदि पुरस्कारों से सम्मानित नीरजा माधव का नाम उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रस्तावित और विदेश मंत्रालय द्वारा स्वीकृत किया गया है।