Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

राष्ट्रपति महोदया गंगा आरती में हुईं शामिल, दशाश्वमेध घाट पर मुस्तैद रही एनडीआरएफ

UP News: वाराणसी में सोमवार को महामहीम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का प्रथम बार काशी आगमन हुआ। इस दौरान उनके आगमन को सहज और यादगार बनाने के लिए सम्पूर्ण काशी जुट गई। महोदया कालभैरव और बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के उपरान्त दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध भव्य एवं दिव्य गंगा आरती में शामिल हुई और माँ गंगा की पूजा अर्चना भी की।राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।

इस दौरान गंगाजी में सुरक्षा स्वरूप एनडीआरएफ टीम को कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में तैनात किया गया था। जिसकी अगुवाई श्री असीम उपाध्याय, द्वितीय कमान अधिकारी और श्री रवि सिंह, सहायक कमांडेंट द्वारा की गई। आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित बचाव कर्मियों को गोताखोरों के साथ मोटर बोटों पर तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ की मेडिकल टीम “वाटर अम्बुलेंस” के साथ मुस्तैदी से तैनात रही।

अजीत नारायण सिंह

अजीत नारायण सिंह

urjanchaltiger.com में उत्तर प्रदेश की खबरे लिखता करता हूं। राजनीति, क्राइम, और स्थानीय खबरें लिखने में रुचि रखता हूं।

Live TV