वाराणसी। सारनाथ क्षेत्र में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय महाविराट कुश्ती दंगल का आयोजन 19 फरवरी रविवार से सारनाथ स्थित महाबोधि इंटर कॉलेज के प्रांगण में होगा। इस संबंध में पत्रकार वार्ता करते हुए चतुरी खलीफा व भोतू उस्ताद व्यामशाला सारनाथ के अध्यक्ष संतोष पाल ने बताया कि रविवार 19 फरवरी से आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय दंगल में विदेशों से भी पहलवान आ रहे हैं तथा देश के विभिन्न हिस्सों से भी पहलवान आ रहे हैं। महाविराट कुश्ती दंगल में लगभग 300 पहलवानों के सारनाथ आने की संभावना व्यक्त किया।
आज प्रेसवार्ता के मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष संतोष पाल (पहलवान), अखिलेश भारद्वाज, भइया लाल पाल, शोभनाथ यादव, एवं बबलू यादव मौके पर मौजूद थे। संतोष पाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में प्रथम विजेता को ट्रैक्टर इनाम में दिया जाएगा।