मध्य प्रदेश में दो जिलों के बॉर्डर पर सागर से कटनी आ रही कॉलेज स्टूडेंट से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 15 छात्र घायल हुए हैं। यह हादसा शनिवार की रात छात्रों से भरी बस कटनी और पन्ना जिले की बॉर्डर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में किसी की मौत न होने की सूचना है लेकिन घटना में करीब 15 छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से कटनी जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।
हादसे में घायल 15 छात्रों का इलाज जारी – CSP
हादसे के सम्बन्ध में सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सागर से कटनी आ रही कॉलेज स्टूडेंट से भरी बस रेपुरा के कुआं खेड़ा गांव के पास पलट गई थी। जिसकी सूचना मिलते ही कुठला पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रों को एंबुलेंस के माध्यम से कटनी जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। इस घटना में करीब 15 छात्रों को चोट आई है जिनका इलाज जारी है। बस हादसे में घायल छात्र निखिल और दिव्या ने बताया की वे केरल त्रिशूर जिले के कॉलेज में स्टूडेंट हैं, वो लोग शैक्षिणक टूर के लिए दो बस में 70 लोग एमपी के सागर सेंट्रल यूनिवर्सिटी आए हुए थे, आज इसी बीच रास्ते में सागर से कटनी आते वक्त बस अचानक पलट गई, जिसमे 15 लोग घायल हुए। डॉक्टर का कहना है की सभी छात्रों को सामान्य चोटे आईं है जिनका इलाज किया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री व आयुष मंत्रालय प्रभारी पहुंचे जिला अस्पताल
पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री व आयुष मंत्रालय के प्रभारी रामकिशोर नानो काबरे ने कटनी जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों के स्वस्थ्य की जानकारी लेते हुए बताया कि घटना में 16 लोग घायल हैं और एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के पश्चात बस को ड्राइवर छोड़कर भाग निकला। उन्होंने बताया कि यह घटना कटनी जिले की बॉर्डर रैपुरा क्षेत्र के पास की है। मैं पन्ना के प्रवास पर था कटनी से होते हुए भोपाल जा रहा था, तभी घटना की जानकारी लगते ही उन्हें देखने के लिए कटनी जिला अस्तताल पहुंचा हूं। बस हादसे में 16 लोग घायल हुए थे। दो के सिर पर गंभीर चोटे आने से जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने यह भी कहा की मामले की जांच कराई जाएगी, अभी फिलहाल हमारी प्राथमिकता बच्चों को बचाने की है।