Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

बड़ा हादसा : बस की चपेट में आने से युवक की मौत, अक्रोशितों ने बस में लगाई आग तो ट्रक भी धूं-धूं कर जला

धरमपुरी । मध्य प्रदेश में तेज रफ़्तार बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जिससे आक्रोश में आकर लोगों ने बस में आग लगा दिया। यह हादसा दोपहर धरमपुरी के नवीन पुनर्वास स्थल के सामने हुआ है। धरमपुरी से इंदौर की ओर जा रही वर्मा बस MP46-P4069 की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो ग‌ई। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बस चालक सीमेंट के ट्राले को क्रास कर रहा था, तभी सामने से आ रहा बाइक सवार बस की चपेट में आ गया।

कैसे लगी मल्टी एक्सेल ट्रक में आग ?

आपको बता दें की धरमपुरी नगर का ही युवक नौमान पिता सोहेल खान था जिससे बड़ी संख्या के साथ मृतक के परिजन मौके पर पहुंच ग‌ए। युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने सभी यात्रियों को उतारकर बस में आग लगा दी। इस आग की चपेट में आने से पास में  सड़क किनारे 8 दिन से खड़ा अल्ट्राटेक कम्पनी का मल्टी एक्सेल खड़ा ट्रक भी जल गया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। हादसे के बाद खलघाट-धरमपुरी मार्ग पर आवागमन पुरी तरह से ठप हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर भारी भीड़ जमा हो ग‌ई थी।  

यह भी पढ़े : Accident : मध्य प्रदेश में कार भीषण सडक़ हादसे से 2 की मौत, 5 घायल !

हादसे के बाद लोगों ने चक्काजाम किया ?

यह सड़क हादसा उस वक्त हुआ जब वर्मा ट्रेवल्स बस सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर मनावर से निकली थी और धरमपुरी होते हुए इंदौर आ रही थी। इस दौरान धरमपुरी के नवीन पुनर्वास स्थल के सामने ये हादसा हो गया। सूचना के बाद लगभग 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो टैंकर में पानी ही पर्याप्त नहीं था। घटना स्थल पर मौजूद लोगों का आरोप है कि एम्बुलेंस को सूचना देने के बाद लगभग 30 मिनट बाद आई, लेकिन उससे पहले ही लोग छोटे लोडिंग वाहन में नौमान को लेकर अस्पताल जा चुके थे। पुलिस और एम्बुलेंस को ना आते देख लोगों ने चक्काजाम कर दिया था।

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV