गुना । मध्य प्रदेश गुना जिले के म्याना थाना के पास सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। आपको बता दें की इंदौर से ग्वालियर जा रही बस बीच रास्ते में सवारी उतारने के लिए रुकी तो पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बस सवार यात्रिओं में से एक महिला की मौत हो गई, जो शिवपुरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
यह भी पढ़े : Accident : मध्य प्रदेश में कार भीषण सडक़ हादसे से 2 की मौत, 5 घायल !
यह सड़क हादसा म्याना थाना के पास हुआ है जिसमें ट्रक के टक्कर की वजह से बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार एक महिला की मौत के साथ लगभग दर्जनभर यात्री घायल हुए हैं। यह घटना तब हुआ जब सभी यात्री सो रहे थे और सुबह के पांच बजे थे।
यह भी पढ़े : Accident : यात्रियों से भरी बस पुलिया पर पलटी, दो दर्जन यात्री हुए घायल
जब ट्रक की भिड़ंत हुई तो बस में चीख-पुकार मच गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भिजवाने का इंतजाम किया। सभी घायलों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।