Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Chikankari Suit : नवाबी लुक पाने के लिए ट्राई करें ये लखनवी चिकनकारी सूट।

Lucknowi Chikankari Suit : चिकनकारी सूट की सबसे अच्छी बात है, कि यह कभी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होते। और फिर लखनवी चिकनकारी सूट के क्या ही कहने। कोई खास मौका हो या फिर रोजाना पहनना हो, हर मौके के लिए लखनवी चिकनकारी सूट का कलेक्शन बड़े पैमाने पर मार्केट में उपलब्ध है। इन कुर्तियों में कॉटन के धागे से हैंड एंब्रायडरी चिकनकारी वर्क किया जाता है। यह आपको कॉटन, जॉर्जेट, रेयॉन हर तरह के फैब्रिक में मिल जाएंगे। ये सूट  आपको कंफर्ट के साथ-साथ नवाबी लुक भी देंगे। आइए देखते हैं,

लखनवी चिकनकारी सूट के डिज़ाइन्स (Lucknowi Chikankari suit designs)Chikankari Suit : नवाबी लुक पाने के लिए ट्राई करें ये लखनवी चिकनकारी सूट।

स्काई ब्लू कलर का चिकनकारी कुर्ता ऑफिस, कॉलेज या फिर बाहर पहन के जाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। राउंड नेक और 3/4 स्लीव के साथ फ्रॉक स्टाइल में साइड कट से एक अलग ही लुक मिलता है। Chikankari Suit : नवाबी लुक पाने के लिए ट्राई करें ये लखनवी चिकनकारी सूट।

ग्रीन कलर के कुर्ते पर सफेद धागे से किया गया लखनवी चिकनकारी वर्क खूब जँच रहा है। साथ में व्हाइट कलर का बड़ा दुपट्टा इसे और भी यूनिक बना रहा है। ये कहीं बाहर घूमने जाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। Chikankari Suit : नवाबी लुक पाने के लिए ट्राई करें ये लखनवी चिकनकारी सूट।

फ्रंट कट, हेवी एंब्रायडरी, फुल स्लीव्स और प्रिंस कॉलर वाला स्काई ब्लू कलर का लखनवी चिकनकारी सूट, बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। फेस्टिवल, शादी, पार्टी या फिर किसी खास मौके पर पहनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। Chikankari Suit : नवाबी लुक पाने के लिए ट्राई करें ये लखनवी चिकनकारी सूट।

पर्पल कलर के कुर्ते पर सेम कलर के धागे से किया गया लखनवी चिकनकारी वर्क इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। जितना खूबसूरत इसका कलर है, उतनी ही खूबसूरत इस पर की गई एंब्रॉयडरी है। Chikankari Suit : नवाबी लुक पाने के लिए ट्राई करें ये लखनवी चिकनकारी सूट।

स्काई ब्लू कलर का कुर्ता और प्लाजो गया सेट काफी खूबसूरत है।  इसे आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। यह आप पर खूब जँचेगा।

 

Live TV