Chikankari dupatta : चिकनकारी दुपट्टे की बात ही क्या, यह सिंपल और हैवी दोनों तरह के मिलते हैं। गर्मियों के लिए सिंपल चिकनकारी दुपट्टे काफी अच्छे और कंफर्टेबल होते हैं। लेकिन अगर आप एथेनिक लुक पाना चाहती हैं, तो हैवी चिकनकारी दुपट्टे इसके लिए बेस्ट हैं। आप इन्हें किसी भी ड्रेस के साथ मैच करके अपनी सिंपल सी ड्रेस को स्पेशल बना सकती हैं। यहाँ कुछ चिकनकारी दुपट्टे के डिज़ाइन दिए गए हैं, जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।
चिकनकारी दुपट्टे के डिज़ाइन (Chikankari Dupatta designs)
प्रिंटेड चिकनकारी दुपट्टा (Printed Chikankari Dupatta)
व्हाइट और मरून प्रिंट वाला कॉटन का यह दुपट्टा गर्मियों के लिए बेहद आरामदायक है। यह देखने में तो सुंदर है ही, इस पर व्हाइट धागे से किया गया चिकनकारी वर्क इसे और भी सुंदर बना रहा है। इसे आप जींस या सूट किसी के भी साथ मैच कर ककती हैं।
कोटा सिल्क चिकनकारी दुपट्टा (Kota Silk Chikankari Dupatta)
ऑरेंज कलर का यह कोटा सिल्क दुपट्टा देखने में बहुत ही प्यारा है। इस पर किया हुआ चिकनकारी वर्क इसकी खूबसूरती को दुगना कर रहा है। सिंपल लुक के लिए ये भी एक बेस्ट ऑप्शन है।
व्हाइट चिकनकारी दुपट्टा (White Chikankari Dupatta)
व्हाइट कलर के इस चिकनकारी दुपट्टे की बात ही क्या। इस पर किये गए चिकनकारी वर्क की खूबसूरती देखते ही बन रही है। इसे आप किसी भी सिंपल सूट के साथ मैच करके एथेनिक पा सकती हैं।
जाल चिकनकारी दुपट्टा (Jaal Chikankari Dupatta)
जाल काम वाला चिकनकारी बताइए दुपट्टा अपने आप में बेहद स्पेशल है। इसकी खूबसूरती कमाल है। जब आप इसे अपने सिंपल ड्रेस के साथ मैच करेंगी, तो इसकी खूबसूरती देखते ही बनेगी। किसी खास मौके पर आप इसे अपनी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
पिस्ता ग्रीन चिकनकारी दुपट्टा (Pista Green Chikankari Dupatta)
पिस्ता ग्रीन कलर का यह दुपट्टा जो भी देखेगा देखता ही रह जाएगा। किसी भी सिंपल ड्रेस को हैवी लुक देने के लिए यह काफी है। इसका रंग और इस पर किया गया खूबसूरत चिकनकारी वर्क से नजरें हटाना मुश्किल है।